Kanpur: पनकी पड़ाव पुल के लिए रेलवे देगा 41 करोड़ रुपये, PWD की प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता वाली समिति के पास पहुंची डीपीआर

Kanpur: पनकी पड़ाव पुल के लिए रेलवे देगा 41 करोड़ रुपये, PWD की प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता वाली समिति के पास पहुंची डीपीआर

कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग पर फोर लेन ओवरब्रिज बनाने के लिए बनाई गई डीपीआर को पीडब्ल्यूडी की प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता वाली समिति के पास भेजा गया है। अब यह समिति इस डीपीआर का परीक्षण करेगी। समिति की स्वीकृति के बाद इसे वित्त एवं व्यय समिति के पास भेजा जाएगा। वहां इसके परीक्षण के बाद बजट मंजूरी मिलेगी और फिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। यहां मल्टीडायमेंशन पुल बनेगा। 

इसके बन जाने से कल्याणपुर से न्यू ट्रांसपोर्ट नगर व भौंती की ओर आना जाना आसान हो जाएगा। पुल की लागत 292.95 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें पीडब्ल्यूडी का अंशदान 251.84 करोड़ रुपये और रेलवे का अंशदान 41.11 करोड़ रुपये रेलवे का अंशदान होगा। दिल्ली- हावड़ा रूट पर स्थित इस रेलवे क्रासिंग का फाटक 24 घंटे में बार-बार बंद होता है। इस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। 

इसलिए यहां पुल बनाने की मांग उठती रही है। पहले टू लेन पुल बनाने के लिए डिजाइन बनाई गई और बाद में फोर लेन मल्टीडायमेंशन पुल के निर्माण की डीपीआर तैयार की गई। पुल के बनने से पनकी, कल्याणपुर, महावीरपुरम, रतनपुर, सुन्दर नगर, शताब्दी नगर, गंगागंज कॉलोनी समेत तीस से अधिक मोहल्लों में रहने वाले दो लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। 

अगर डिजाइन की बात करें तो यह पुल गंगागंज से शुरू होगा और क्रासिंग पार करने के बाद टू लेन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और टू लेन हिस्सा ट्रांसपोर्ट नगर की ओर मुड़ जाएगा। गंगागंज से क्रासिंग पार तक लंबाई चार सौ मीटर होगी। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ट्रांसपोर्ट नगर तक लंबाई चार- चार सौ मीटर होगी। चार माह पहले सेतु निगम ने इस प्रोजेक्ट को मुख्यालय भेजा था। 

अब वहां से इसे पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता वाली समिति के पास भेज दिया गया है। समिति के परीक्षण के बाद ही तय होगा कि पुल की लागत जो तय की गई है वह सही है या उसमें कोई परिवर्तन होगा। विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि प्रोजेक्ट को लेकर शासन गंभीर है। जल्द ही इसे मंजूरी दिलाऊंगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीनियर सिटीजन सेंटर में कब कौन आया, कुछ नहीं पता! नगर आयुक्त को निरीक्षण में ये चीजें भी मिलीं खराब...