Paris Olympics 2024 : कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार ओलंपिक में दिख रही है दर्शकों की जीवंत उपस्थिति

पेरिस। रफेल नडाल ने सोमवार को जैसे ही नोवाक जोकोविच के खिलाफ मैच खेलने के लिए रोलां गैरां में प्रवेश किया दर्शक राफा राफा चिल्लाने लगे। शोर इतना ज्यादा था कि चेयर अंपायर को दर्शकों को खेल के दौरान शांत रहने के लिए कहना पड़ा। पेरिस ओलंपिक और पिछले दो ओलंपिक खेलों (ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन) में जो सबसे बड़ा अंतर है वह है दर्शकों की उपस्थिति और उनका शोर। जूडो से लेकर तरणताल तक और जिमनास्टिक से लेकर सर्फिंग तक हर जगह है दर्शक अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। उनके शोर ने मानो ओलंपिक खेलों में नई जान भर दी है।
कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था और 2021 में उनका आयोजन दर्शकों के बिना किया गया। इसके बाद बीजिंग में 2022 में खेले गए शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भी यही स्थिति थी। इस तरह से पेरिस ओलंपिक महामारी के बाद पहले ऐसे ओलंपिक खेल हैं जिनमें दर्शकों को आने की अनुमति मिली है।
अपनी 14 वर्षीय बेटी एली को तैराकी करते हुए देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से 23 घंटे की उड़ान और दक्षिण कोरिया में एक रात बिताने के बाद यहां पहुंचे जोडी लिन्से ने कहा,यह हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा है। पिछले ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों के परिजनों को आने की अनुमति नहीं थी। इन खेलों में खिलाड़ियों को भी दर्शकों की भारी कमी महसूस हुई थी। ब्रिटेन की किम्बरली वुड्स ने पेरिस में महिलाओं की कयाक एकल स्लैम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा,मैं ऐसी खिलाड़ी हूं जिसे दर्शकों के शोर के बीच अच्छा प्रदर्शन करने की आदत है। तोक्यो में इसकी बड़ी कमी खली और तब मुझे संघर्ष करना पड़ा था। यहां दर्शकों ने वास्तव में मुझे प्रेरित किया।
जोकोविच और नडाल के बीच सोमवार को खेले गए मैच को देखने के लिए दर्शक काफी पहले से कतार लगाए हुए खड़े थे। भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि मीडिया के लिए आरक्षित जगह में भी दर्शक घुस गए थे। नडाल इस मैच में हार गए थे लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि दर्शकों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यहां फ्रेंच ओपन में रिकॉर्ड 14 बार के चैंपियन नडाल ने कहा,‘‘जब भी मैं यहां खेलता हूं तो मुझे लगता है मैं घर में खेल रहा हूं। यह स्थान मेरे लिए बेहद खास है। मैं दर्शकों के समर्थन का पूरा आनंद लेता हूं। जब मैच के दौरान चीज मेरे अनुकूल नहीं रहती हैं तब वे मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।