जालसाजी का खेल : पुलिसकर्मी से भी शाइन सिटी के निदेशक ने की धोखाधड़ी

एक बार फिर शाइन सिटी के निदेशकों पर प्राथमिकी दर्ज

जालसाजी का खेल :  पुलिसकर्मी से भी शाइन सिटी के निदेशक ने की धोखाधड़ी

अमृत विचार, लखनऊ। गोमतीनगर थाने में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों ने शाइन सिटी के सीएमडी और उसके भाईयों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जालसाजों को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि मूलरुप से प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और आसिफ नसीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2017 में उनकी मुलाकात शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम से उनके गोमतीनगर कार्यालय मे हुई थी। आरोपितों ने उन्हें कम दर में जमीन दिलाने का झांसा देते हुए मोहनलालगंज में एक हजार रुपये स्क्वायर फीट प्लॉट की बुकिंग कराई थी।

पीड़ित ने बताया कि जमीन का सौदा तय होने उन्होंने 4.51 लाख रुपये का भुगतान किया था। बावजूद इसके आरोपितों ने जमीन उनके नाम पर नहीं की। उधर गाजीपुर जनपद के बयेपुर निवासी दरोगा वीरेंद्र कुमार का कहना हैकि कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम ने उन्हें जमीन दिलाने का झांसा देकर 1.75 लाख रुपये हड़प लिए है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है।