Kanpur: शादी का झांसा देकर युवती से तीन वर्षों तक किया दुष्कर्म, बीच सड़क पर पीड़िता को जमकर पीटा, आरोपी युवक पर केस दर्ज
On
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक ने तीन वर्ष तक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध पर आरोपी ने उसे पीटा।
कल्याणपुर के एक इलाके की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि मैनपुरी निवासी युवक तीन वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। चोरी से उसका वीडियो बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है।
28 जुलाई 2024 को बुलाकर आरोपी ने बीच सड़क पर उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है।