गोंडा: DIOS के निरीक्षण में बिना मान्यता के संचालित मिले तीन इंटर कॉलेज, नोटिस जारी कर संचालन बंद करने का दिया निर्देश

 गोंडा: DIOS के निरीक्षण में बिना मान्यता के संचालित मिले तीन इंटर कॉलेज, नोटिस जारी कर संचालन बंद करने का दिया निर्देश

गोंडा, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच पड़ताल में जिले के तीन इंटर कालेज बिना मान्यता  के संचालित मिले हैं। जांच के दौरान इन कालेजों के प्रबंधक मान्यता संबंधी अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर तीनों को नोटिस जारी कर कालेज का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है। डीआईओएस ने बताया कि संचालन बंद नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक रामचंद्र ने सोमवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पठन पाठन का जायजा लेने के लिए उन्होने शनिवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज समेत 6 स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वजीरगंज में कमला देवी महादेव प्रसाद शुक्ला मार्डन इण्टर कालेज कमलानगर गेडसर बिना मान्यता के संचालित मिला।

cats

यहां प्ले ग्रुप से इंटर तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था लेकिन जब स्कूल संचालन को लेकर मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे गए तो विद्यालय प्रबंधन प्रपत्र नहीं दिखा सका। इससे स्पष्ट हो गया कि स्कूल का संचालन बिना मान्यता के किया जा रहा है।

इस पर स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर कालेज का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है। वजीरगंज में ही आईडियल एकेडमी बरईपुरवा बिना मान्यता के संचालित‌ मिला। यहां यूकेजी से हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित पायी गयीं।

इसी तरह शहर में एसडीएस बालाजी पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं बिना मान्यता के संचालित मिली। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों को नोटिस जारी कर अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है‌। अभिलेख नहीं मिलने पर स्कूल संचालन बंद कराकर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली कोचिंग हादसा: बिटिया बनने गई थी अफसर, हादसे में हुई मौत, सदमे में हैं परिजन

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा