बहराइच: अव्यवस्था को लेकर नाराज कांवड़ियों ने सड़क किया जाम, सौंपा ज्ञापन 

एसडीएम और सीओ के समझाने पर माने लोग

बहराइच: अव्यवस्था को लेकर नाराज कांवड़ियों ने सड़क किया जाम, सौंपा ज्ञापन 

नानपारा, अमृत विचार। नवयुवक कांवरिया संघ के तत्वाधान में द्वितीय जलाभिषेक के लिए सरयू नदी के तकिया घाट जाते समय कांवड़ियों के साथ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने, घाट पर गोताखोर और नाव की व्यवस्था होने के कारण रविवार शाम को कांवड़ियों ने नगर में सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम सीओ और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। सभी को समझाया। जिस पर सभी ने धरना समाप्त किया। फिर कांवड़िया यात्रा के लिए रवाना हुए।

नवयुवक कांवरिया संघ के नगर अध्यक्ष राजेश प्रधान तथा तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह एवं महामंत्री छत्रपाल वर्मा ने बताया कि सरयू नदी तकिया घाट से जल लाकर काली कुंडा मंदिर पर विश्राम कर देर शाम को मटेरा के जंगली नाथ मंदिर जलाभिषेक के प्रस्थान के समय अपनी समस्याओं का मांग पत्र एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय को दिया।

WhatsApp Image 2024-07-28 at 20.29.05_260962f0

अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि पूर्व में नवयुवक कांवरिया संघ द्वारा अपने पांच जलाभिषेक के लिए कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए पत्र देकर अनुरोध किया था। लेकिन दूसरे सोमवार से जलाभिषेक के समय रास्ते में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कांवड़ियों के साथ नहीं थी न ही घाट पर कोई गोताखोर था न नाव थी। कांवड़ियों के विश्राम करने के स्थल पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ बिछावन की भी व्यवस्था सही नहीं थी। जिससे कांवड़ियों में आक्रोश था। इन्हीं समस्याओं को लेकर सभी ने रविवार शाम को नानपारा नगर में तहसील मुख्यालय पर सड़क जाम कर दिया। 

पत्र में सभी ने यह भी कहा कि रविवार सुबह जल भरते समय तीन कांवड़ियों का पैर फिसल गया था। जिससे वह पानी में डूबने लगे। तभी आसपास के कांवड़ियों ने पहुंचकर तीनों की जान बचाई वहां पर कोई भी गोताखोर न होने से कांवड़ियों की जान जा सकती थी। जिसको लेकर कांवड़ियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि यदि आने वाले जलाअभिषेकों के समय व्यवस्थाएं सही नहीं की गई तो कांवरिया संघ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

WhatsApp Image 2024-07-28 at 20.29.06_bf4f9109

धरने के दौरान उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने कांवड़ियों की मांग पर आश्वासन देते हुए अगले कांवड़ यात्रा में व्यवस्था सुधार करते हुए नो एंट्री आदि तक विशेष ध्यान दिया जाने का आश्वासन दिया। तहसील मुख्यालय के सामने धरने के दौरान किसी अधिकारी ने केस दर्ज करने की बात कही। जिस पर कांवड़िया संघ के पदाधिकारी नाराज हो गया। इसके बाद वह अधिकारियों के बीच साथियों के जान को लेकर रोने लगा। वहां मौजूद लोगों ने शांत कराया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: खनन माफिया ने ट्रैक्टर से लेखपाल को कुचलने का किया प्रयास, केस दर्ज

ताजा समाचार