हाथरस कांड: मृतकों के आश्रितों को सपाइयों ने सौंपे चेक, बोले- सरकारी मदद तो हो गई बाउंस

हाथरस कांड: मृतकों के आश्रितों को सपाइयों ने सौंपे चेक, बोले- सरकारी मदद तो हो गई बाउंस

पीलीभीत, अमृत विचार। हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में जान गंवाने वाले पीलीभीत के तीन और लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति के आश्रितों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से एक-एक लाख की आर्थिक मदद दी गई है। पूर्व में ही गठित किए गए प्रतिनिधि मंडल ने घर-घर पहुंचकर मृतकों के आश्रितों को चेक सौंपे। परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया।

इस दौरान जब सपाइयों ने परिवारों से शासन स्तर से मिली आर्थिक मदद के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान सपा नेताओं की मानें तो शासन की ओर से दिए गए सहायता राशि के चेक बाउंस होने की बात सामने आई, जो राजनीतिक मुद्दा बन गई। आश्रितों की मौजूदगी में की गई प्रेसवार्ता के दौरान ही सपाइयों ने इस पर सरकार पर तंस कसे और हादसे के पीछे शासन-प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि एडीएम ने चेक बाउंस होने की बात को सिरे से गलत बताया है।

बता दें कि बीते दिनों हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। इस सत्संग को सुनने के लिए पीलीभीत से भी तमाम परिवार गए थे। पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली रामबेटी पत्नी शिवकुमार, पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम बागर की रहने वाली रामदेवी पत्नी रामदीन और बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरखौला की रहने वाली पायल पुत्री राजेंद्र प्रसाद की भगदड़ में जान चली गई थी। जबकि लखीमपुर खीरी के भी एक व्यक्ति की जान गई थी।  

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। लखीमपुर और पीलीभीत के लिए एक प्रतिनिधि मंडल गठित किया गया था। जिसमें सांसद आंनद भदौरिया, सांसद उत्कर्ष वर्मा, पूर्व विधायक रामसरन, पूर्व विधायक गोला विनय तिवारी, लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष रामपाल यादव, पीलीभीत सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा आदि को शामिल किया था। संसद सत्र के चलते सांसद तो नहीं आ सके। 

सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर के आश्रितों को चेक सौंपने के बाद रविवार दोपहर को पीलीभीत पहुंचा। पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम बागर में पहुंचकर सहायता राशि का चेक मृतक रामदेवी के परिवार को सौंपा। इसके बाद जिला कार्यालय पर पहुंचकर अन्य दो मृतक पायल और रामबेटी के परिवार वालों को चेक सौंपे गए। इन तीनों परिवारों को शासन की ओर से भी आर्थिक मदद के चेक बीते दिनों सौंपे गए थे। 

सपाईयों ने बताया कि जब इन परिवारों से वार्ता कर सरकार की ओर से मिल रही मदद के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि उनको मिले चेक ही बाउंस हो गए थे। जिसको बाद में शासन-प्रशासन के स्तर से दोबारा से सुधार कराया गया। बताया कि अभी भी पायल के परिवार को मदद नहीं मिल सकी है। पायल और रामबेटी के परिवार के सदस्य कार्यालय पर मौजूद थे, उन्होंने भी इस बात की हामी भरी कि उनको मिले मदद के चेक बाउंस हुए थे। रामबेटी के पुत्र ने बाद में चेक क्लीयर हो जाने की बात कही जबकि पायल की मां लालता देवी का कहना था कि उनका चेक अभी क्लीयर नहीं हुआ है।  जिसके बाद सपा नेताओं ने इस मुद्दे पर भी सरकार पर सियासी तंज कसे। आश्रित परिवारों को हरंसभव मदद का भरोसा दिलाया गया। 

पीड़ित परिवार तक दौड़े जिम्मेदार..महिला का वीडियो जारी
हाथरस कांड को लेकर महिला की ओर से सरकारी मदद की राशि न मिलने की बात कही गई थी। वह भी सपा कार्यालय में और मीडिया के बीच मामला तेजी से वायरल हो गया। जिम्मेदार यह दावा करते रहे कि सभी आश्रितों को सहायता राशि दे दी गई है। इस मामले को गलत बताया था। अब देर शाम प्रशासन की ओर से महिला का एक और वीडियो जारी किया गया है। जिसमे प्रशासन अपना बचाव करता दिखाई दिया। महिला का कहना है कि कुछ लोगों ने बुलाया और एक लाख का चेक दिया। जो भी कहा बोल दिया है। अब पता चला है कि दो दिन में रुपये आ जायेंगे। महिला का ये भी कहना था कि खाते में कुछ दिक्कत के चलते रुपये नहीं मिले थे। इस वीडियो से भले जिम्मेदार खुद की साख बचा रहे हो लेकिन सवाल ये है कि फिर जिम्मेदार कैसे दावा कर रहे थे कि सभी के खातों में रकम जा चुकी है।

हाथरस कांड के मृतकों के आश्रितों को दिए गए सहायता राशि चेक बाउंस होने की बात निराधार है। चेक तब बाउंस होता है, जब एकाउंट में धनराशि न हो।  हमारे एकाउंट में पर्याप्त धनराशि है। इसका पेमेंट भी चला गया है - ऋतु पूनिया, एडीएम वित्त एवं राजस्व

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर हुआ स्तन कैंसर, बोलीं-मेरे लिए राउंड 2
पश्चिम बंगाल: नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मिलीं सीएम ममता, कहा- सरकार आपको बेरोजगार नहीं होने देगी
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक साल के बच्चे की मौत, मां और मामा घायल
Kanpur: निजी स्कूलों की खुलेगी कुंडली, RTE के तहत पुराने रिकॉर्ड के अनुसार बनेगी रैंकिंग
'काला कानून वापस लो...'वक्फ विधेयक को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेकां विधायकों ने खूब किया हंगामा
MMMUT में सीएम योगी ने किया 91 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- आज भारत दुनिया में खुद को साबित कर रहा है