बहराइच: खनन माफिया ने ट्रैक्टर से लेखपाल को कुचलने का किया प्रयास, केस दर्ज
लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड क्षेत्र के अलीपुर गांव में रविवार शाम को मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर को लेखपाल ने जांच के लिए रुकवाया। इससे नाराज ट्रैक्टर सवार ने लेखपाल को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में लेखपाल विमल कुमार साहू की तैनाती है। नेपाल ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रविवार शाम को वह क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई पेट्रोल टंकी के पास दिखी। ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा कर मिट्टी खनन के कागजात की मांग की गई। तभी ट्रैक्टर चालक ने फोन कर अज्ञात बाइक सवारों को बुलवा लिया।
लेखपाल ने बताया कि बाइक सवार के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया। लेखपाल ने बाइक सवार के सामने जाकर जान बचाई। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी। नायब तहसीलदार पीपी गिरी भी मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार के साथ थाने पहुंचकर लेखपाल ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रिज प्रसाद ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: बीडीओ शिवपुर और ईओ नानपारा समेत चार से स्पष्टीकरण तलब, वेतन रोका