गोंडा: प्रेम प्रसंग में भतीजे और चाची ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

परिजनों के विरोध पर उठाया कदम

गोंडा: प्रेम प्रसंग में भतीजे और चाची ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

इटियाथोक, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में परिजनों के विरोध के चलते रविवार को एक युवक ने महिला संग ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में चाची व भतीजा बताए जा रहे हैं। हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोंडा बढ़नी रेल प्रखंड पर कठौंवा रेलवे क्रॉसिंग से 500 मीटर पहले तिवारीपुरवा कंचनपुर गांव के पास हुआ‌। 

इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर मिलते ही आसपास गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भवानीपुर खुर्द चौकी व स्थानीय थाना पुलिस ने छत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। 

इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकाण्ड के मजरा पंडितपुरवा निवासी रामसमुझ ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रदीप कुमार का चार साल पहले स्वर्गवास हो चुका है। घर पर उसकी विधवा पत्नी पुष्पा देवी अपने दो बच्चों के साथ रहती है। इसी दौरान उनके बेटे रवींद्र का पुष्पा से प्रेम हो गया। 
विधवा महिला दो नाबालिग बच्चों की मां होने के साथ ही रिश्ते में उनके बेटे की चाची लग रही थी। इस स्थिति में दोनों के बीच मधुर संबंध होना सामाजिक दृष्टिकोण से अच्छा नहीं था। 

इस बात को लेकर कई बार दोनों को समझाया गया लेकिन रविंद्र और पुष्पा एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे। समाज में हो रही बदनामी से बचने के चलते उन्होंने बेटे रविंद्र की शादी भी तय कर दी थी। एक जुलाई को उसका वरीक्षा कार्यक्रम आयोजित था लेकिन पुष्पा के दबाव में आकर रविंद्र ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच नाराजगी चल रही थी।

रविवार सुबह 7 बजे के रविंद्र कुमार व पुष्पा देवी बिना बताए घर से कहीं चले गए। दोनों की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच जानकारी हुई की कठौवा रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक महिला व एक पुरुष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर देखा तो बेटे व चाचा की पुत्रवधू पुष्पा देवी का छत विक्षत शव पड़ा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: चलती ट्रेन में पोल से टकराया गेट पर खड़ा युवक, मौत 

ताजा समाचार