बदायूं: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सैनिक बलिदान...अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पिता ने दी मुखाग्नि

बदायूं: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सैनिक बलिदान...अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पिता ने दी मुखाग्नि

बदायूं, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मोहित सिंह राठौर का पार्थिव शरीर इस्लामनगर के गांव सभानगर पहुंचा तो पत्नी समेत पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। पूरे गांव समेत आस पास से पहुंचे लोगों की आंखे नम हो गईं। शहीद मोहित सिंह का पार्थिव शरीर का गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

2

उससे पहले जब उसका पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी सभानगर गांव लेकर पहुंची तो वहां से हजारों लोगों की भीड़ शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी। शहीद मोहित सिंह की चिता को उनके पिता नत्थू सिंह ने मुखाग्नि दी। वहीं पति का शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई।

1

करीब साढ़े आठ बजे डीएम एसएसपी सभानगर गांव पहुंचे उसके बाद डीएम एसएसपी शहीद की पत्नी से मिले तो शहीद की पत्नी रुचि डीएम को देखकर फफक कर रोने लगी। तभी डीएम निधि श्रीवास्तव ने एमओआईसी डॉ. रोहित कुमार को बुलाया और शाहिद की पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। उसके बाद डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने नम आंखों से शहीद मोहित सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

1
शहीद मोहित की पत्नी ने सलामी के समय तिरंगा को सिर से लगाया

 

शहीद मोहित सिंह को रिटायर्ड फौजियों ने भी सलामी देने के साथ श्रद्धांजलि दी। जिसमें रिटायर्ड सूबेदार बहोरनलाल, रिटायर्ड हलवलदार महिपाल सिंह, रिटायर्ड हवलदार बिजेंद्र सिंह, रिटायर्ड सूबेदार कुलदीप सिंह, रिटायर्ड हवलदार मोहम्मद समी, रिटायर्ड फौजी अबरार अहमद, रिटायर्ड नायब सूबेदार विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

IMG-20240728-WA0096

शहीद के शव को लेकर आ रही गाड़ी जैसे ही बिल्सी से इस्लामनगर की तरफ को चली तो गांव के सैकड़ों लोग अपनी अपनी बाइकों पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर 10 किलोमीटर दूर राजपुर रोशन पहुंच गए थे। जब शव वहां पहुंचा तो सभी लोग शव गाड़ी के आगे बाइक से चल रहे थे। हजारों की तादाद में लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। 

IMG-20240728-WA0093

इससे पहले सेना की गाड़ी शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर आई तो उसके साथ काफी तादाद में लोगों ने बाइक से हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा भी निकाली। वहीं सेना से टुकड़ी ने शोक शस्त्र की रस्म अदा की और शहीद को सलामी दी। पूरा माहौल जब तक सूरज चांद रहेगा, मोहित सिंह राठौर का नाम रहेगा, मोहित सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों से गूंज उठा। इस दौरान सभी लोगो ने अपने अपने मोबाइल में अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार को कैमरे से रिकॉर्ड किया।

IMG-20240728-WA0099

शहीद के अंतिम दर्शन करने हजारों लोगो की भीड़ उमड़ी पड़ी। सेना के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अधिकारियों और राजनेताओं ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी।

IMG-20240728-WA0088

शोक शस्त्र की रस्म अदा होने के बाद शहीद सुभाष के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ। मोहित की पत्नी रुचि और परिवार की अन्य महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान शहीद मोहित के चाचा सोनपाल पूर्व विधायक कुशाग्र सागर से लिपट कर रोने लगे, जिन्होंने पूरे परिवार को सांत्वना दी ।

IMG-20240728-WA0086

शहीद हुए मोहित सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही इस्लामनगर थाना क्षेत्र के पैतृक गांव स्थित उनके आवास पर लाया गया है। तो पत्नी रुचि चीखें लगाकर रोने लगी। जबकि पिता को बेसुध हालत में कई लोग पकड़े हुए थे। यही नहीं पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि पूरे गांव में मातम सा पसरा हुआ है। जिस किसी ने भी ये मंजर देखा वो भावुक हुए बिना नहीं रह सका।

3

शहीद के गांव में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, संभल जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़कवंशी, बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या, एसडीएम बिसौली कल्पना जयसवाल, बिल्सी एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, सीओ बिल्सी, थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान आदि मौजूद थे।