थोड़ी ही देर में होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, अखिलेश यादव करेंगे घोषणा-सपा की बैठक समाप्त  

थोड़ी ही देर में होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, अखिलेश यादव करेंगे घोषणा-सपा की बैठक समाप्त  

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले समाजवादी पार्टी की एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हुई है। बैठक में सांसद और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही देर में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए नाम की घोषणा अखिलेश यादव करेंगे। गौरतलब है कि कल से यूपी विधानमंडल दल का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में बतौर विपक्ष समाजवादी पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी। हालाँकि रविवार को सपा की बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। बताया जा रहा है कि दो घंटे तक चली बैठक में सपा अध्यक्ष ने अपने विधायकों से आगामी सत्र के लिए रणनीति बनाने को लेकर भी चर्चा की है। 

सपा की बैठक के बाद पत्रकारों के पूछने पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि सभी विधायकों की बैठक हुई, लोगों ने सुझाव दिए और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद नेता प्रतिपक्ष के लिए नाम की घोषणा हो जाएगी। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष थोड़ी देर में नाम की घोषणा करेंगे।  

ये भी पढ़ें -झारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर संतोष गंगवार ने पीएम का जताया आभार, बोले- नई जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा