Israel Gaza war : इजराइल ने गाजा युद्धविराम समझौते के लिए अमेरिका को भेजा प्रस्ताव

येरुशलम। इजराइल ने फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के साथ बंधक और युद्धविराम समझौते के लिए अमेरिका को एक प्रस्ताव भेजा है। एक्सियोस समाचार वेबसाइट ने शनिवार को मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी।
लेबनान में हमास के प्रवक्ता वालिद किलानी ने शुक्रवार को स्पूतनिक को बताया कि आंदोलन गाजा पट्टी में युद्धविराम के लिए इजरायल की नई शर्तों से सहमत नहीं है। इससे पहले मीडिया ने बताया कि यहूदी देश गाजा युद्धविराम योजना में बदलाव की मांग कर रहा था। इजरायल की मांग है कि युद्धविराम शुरू होने के बाद उत्तरी गाजा पट्टी में लौटने पर विस्थापित फिलिस्तीनियों की जांच की जाए।
समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की यह भी मांग है कि गाजा पट्टी में हथियारों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र स्थापित किया जाए और गाजा-मिस्र सीमा पर इजराइल का नियंत्रण बनाए रखा जाए। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्ताव में उन स्थानों में बदलाव शामिल हैं जहां इजराइल रक्षा बलों के सैनिकों की पुन: तैनाती होने की उम्मीद है।
इजराइल और हमास ने जुलाई में गाजा पट्टी में युद्धविराम पर अप्रत्यक्ष बातचीत फिर से शुरू की। यह युद्धविराम हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई की शर्त पर होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इजराइल की ओर से संघर्ष को हल करने के लिए एक नई योजना की घोषणा के बाद एक महीने से अधिक समय से बातचीत रुकी हुई थी। इजराइली वार्ताकारों और मध्यस्थों ने हाल के हफ्तों में कतर के दोहा और मिस्र के काहिरा में कई बार बातचीत की है, लेकिन किसी सफल निष्कष पर नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें : कमला हैरिस को समझा जा रहा कमजोर, बोलीं- मैं जन-केंद्रित अभियान के बल पर चुनाव जीतूंगी