कासगंज: अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, जिला अस्पताल में ब्लड सेफरेशन यूनिट शुरू

कासगंज: अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, जिला अस्पताल में ब्लड सेफरेशन यूनिट शुरू
जिला अस्पताल की ब्लड सेफरेशन यूनिट में मौजूद लैब टैक्निशियन।

कासगंज, अमृत विचार। जिला अस्पताल में ब्लड सेफरेशन यूनिट लंबे समय तैयार थी, लेकिन संबंधित विभाग से लाइसेंस न मिलने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था। लेकिन अब जिला अस्पताल को लाइसेंस मिल गया और यूनिट शुरू हो गई। ऐसे में जिले की मरीजों को प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
 
अब तक किसी भी रोगी में ब्लड की अत्यधिक कमी हो जाने के कारण उन्हें प्लाज्मा नहीं मिल पाता था और बड़े शहरों की ओर रेफर किया जाता था। इतना ही नहीं प्लेटलेट्स के लिए भी मरीजों को बड़े शहरों पर ही आश्रित रहना पड़ता था। इसकी वजह से तमाम रोगी अपनी जान से भी हाथ धो बैठते थे, लेकिन अब जिला चिकित्सालय की ब्लड सेफरेशन यूनिट के लिए लाइसेंस मिल गया और यह यूनिट चालू हो गई है। 

सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि जिले में रक्त के विभाजन का कार्य बखूबी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे जिले के मरीजों को लाभ मिलेगा। मरीजों के लिए ब्लड सेल्स की कमी भी जिला अस्पताल से शुरू होगी और ऐसे मरीज जिनमें खून की अत्यधिक कमी हो जाती है उन्हें भी अब बाहर रेफर नहीं किया जाएगा। जिला अस्पताल में ही प्लाज्मा चढ़ाकर उन्हें स्वस्थ्य किया जाएगा। अब जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स भी आसानी से मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: नाचते गाते मंजिल की ओर बढ़ रहे शिवभक्तों के कदम, चारों ओर बम-बम भोले की गूंज

ताजा समाचार

Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा
बदायूं: दूध के 12 हजार रुपये की उधारी के लिए की थी दूधिया की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट
Chitrakoot: दिव्यांग विश्वविद्यालय में बवाल; कई छात्र घायल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पुनर्मूल्यांकन में मनमानी करने का आरोप
कासगंज: हाईस्कूल का 92.62, इंटरमीडिएट में 81.57 फीसद रहा बोर्ड परीक्षा का परिणाम
पहलगाम आतंकी हमला : अरिजीत सिंह का Concert हुआ रद्द, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सिंगर ने लिया फैसला