अतीक-अशरफ हत्याकांड:  फास्ट ट्रैक कोर्ट में इंस्पेक्टर की होगी गवाही, बदली गई चार्जशीट

अतीक-अशरफ हत्याकांड:  फास्ट ट्रैक कोर्ट में इंस्पेक्टर की होगी गवाही, बदली गई चार्जशीट

प्रयागराज, अमृत विचार। बहुचर्चित अतीक अशरफ हत्याकांड मामले की चार्जशीट में बदलाव किया गया है। इस हत्याकांड में अब गवाही शुरु हो गई है। मामले में अब तत्कालीन इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की गवाही भी होगी। मालूम हो कि जिस वक्त दोनो भाइयों की हत्या हुई उस वक्त वह धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या और उनकी टीम की कस्टडी में थे, वह चश्मदीद गवाह हैं। राजेश मौर्या को गवाही के लिए 8 अगस्त को बुलाया गया है। 

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में दाखिल की गई चार्जशीट बदली गई है। पहले चार्जशीट में लिखा था कि सिपाही मान सिंह पर जानलेवा किया गया था, जबकि हत्याकांड के दौरान सिपाही पर हमला ही नहीं हुआ। इसलिए अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। इस मामले में राजेश मौर्या के साथ अन्य गवाहों की गवाही होगी। सुरक्षा को देखत्व हुए अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जा रही है। हत्याकांड के आरोपी मोहित सिंह उर्फ पूरन सिंह उर्फ सनी, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या इन दिनों चित्रकूट जेल में बंद हैं। प्रयागराज के फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई न्यायाधीश विष्णु कुमार मिश्र की अदालत में होगी। पहले इस मुकदमे की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में हो रही थी। बाद में मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट चला गया।

ये भी पढ़ें -आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन को मिली जमानत