Banda: मंडलायुक्त बोले- निवेशकों की बैंक ऋण संबंधी समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, इस बात पर जताई नाराजगी...

Banda: मंडलायुक्त बोले- निवेशकों की बैंक ऋण संबंधी समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, इस बात पर जताई नाराजगी...

बांदा, अमृत विचार। कमिश्नर ने मंडल भर के निवेशकों के साथ समाधान बैठक करते हुए उनकी समस्याएं जानीं। निवेशकों की बैंक ऋण संबंधी समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा पेट्रोल पंप लगाने में कार्रवाई पर देरी किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। 

आयुक्त सभागार में बुधवार को कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने समाधान बैठक करते हुए निवेशकों की समस्याएं सुनी। बैठक में आयुक्त ने उद्योग स्थापित करने के लिए निवेशकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। निवेशकों की बैंक ऋण संबंधित समस्याओं तथा कुछ निवेशकों की धारा 80 की लंबित मामलों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान बीडीए द्वारा पेट्रोल पंप लगाने के संबंध में कार्रवाई में लेटलतीफी किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बैठक में उद्योग विभाग से संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, उपयुक्त उद्योग गुरुदेव तथा तमाम उद्यमी शामिल रहे। चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर से संबंधित अधिकारी, उद्यमी मित्र एवं निवेशक वर्चुअल रूप से जुड़े।

यह भी पढ़ें- Banda: हिंदू संगठनों के लोगों को पीटने पर थानाध्यक्ष समेत तीन लाइन हाजिर, सीओ सदर करेंगे जांच