Kanpur: बिठूर में अर्थ गंगा परियोजना को इस बार भी नहीं मिले 100 करोड़, दो साल पहले भेजी गई थी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी बिठूर के पर्यटन विकास के लिए बजट मिलने की आस भी टूट गई। दो साल पहले अर्थ गंगा परियोजना के तहत 100 करोड़ रुपये से अधिक की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजी गई थी। तब बजट मंजूर भी हुआ था लेकिन धन आवंटन नहीं हुआ था।
इस बजट में धनराशि मिलने की उम्मीद थी जो नहीं मिली। अर्थ गंगा के तहत बिठूर का विकास करके इसे विश्व मानचित्र पर लाने की योजना थी। यहां वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी विकसित होनी थी और पर्यटकों को ठहरने के लिए होटल भी बनाए जाने थे।
बिठूर में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना को अमली जामा पहनाए जाने की आस वर्षों लगाए बैठे लोगों के हाथ निराशा लगी है। योजना के तहत यहां ध्रुव टीला से पत्थर घाट तक साइकिल ट्रैक बनना था ताकि पर्यटक साइकिल से भ्रमण कर सकें। एमपी थियेटर की सुविधा भी दी जानी थी।
घाटों का सुंदरीकरण होना था। पत्थर घाट, ब्रह्मावर्त घाट, ध्रुव टीला समेत सभी घाटों पर सोलर लाइटें लगनी थीं। गंगा पौधशाला स्थापित होनी थी। जिसमें औषधीय पौधे लगाने की योजना थी। बैराज पर स्थित बोट क्लब से जोड़ कर वाटर स्पोर्ट्स आयोजन की योजना थी।