कानपुर में मां-बाप ने 6 वर्षीय बच्चे को डंडे से बुरी तरह पीटा; पीठ पर आए चोट के निशान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कानपुर में मां-बाप ने 6 वर्षीय बच्चे को डंडे से बुरी तरह पीटा; पीठ पर आए चोट के निशान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र का सोमवार को एक फोटो व वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक माता-पिता अपने 6 वर्षीय बच्चे की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। फोटो में बच्चे की पीठ पर चोट के निशान दिख रहे हैं। बच्चे की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके बाबा ने बहू व बेटे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।  

कल्याणपुर निवासी बुजुर्ग के मुताबिक सोमवार सुबह मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में बेटा व बहू 6 वर्षीय पौत्र को डंडे से पीट रहे थे। पौत्र के रोने की आवाज सुन कर वह बचाने पहुंचे तो बेटे-बहू ने कमरा बंद कर लिया, जिस पर बेबस होकर वह लौट आए। इसके बाद उन्होंने सीढ़ियों से दरवाजे की चौखट के सहारे बच्चे की पिटाई का वीडियो बनाया, जिसमें मां बच्चे को प्लास्टिक के पाइप से पीटती हुई नजर आ रही है। 

साथ ही बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ रही है। बुजुर्ग ने कुछ देर बाद कमरे से निकले बच्चे का पीठ पर चोट के निशान देखे तो उनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने पिटाई का वीडियो व चोट की निशान के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर कल्याणपुर पुलिस से बेटे व बहू की शिकायत की। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। बुजुर्ग ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन बाद में कार्रवाई न करने की बात कह वापस ले ली है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम भूल गया अभियान: आवासीय भवनों पर लगी होर्डिंग की भरमार, दुर्घटना का हो रहा इंतजार

ताजा समाचार

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने भारत को बताया 'महान देश', कहा- दोनों देशों का एक-दूसरे पर गहरा विश्वास
पौड़ी: पुलिस ने माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा को किया जिला बदर, विरोध में उठी राजनीतिक आवाज़ें
राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- भ्रष्टाचार आर्थिक प्रगति में बाधा, भ्रष्ट लोगों के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई बहुत ही जरूरी
2 महीने तक अंडे नहीं होंगे खराब, 'फिल्म फार्मिंग स्प्रे' करेगा कमाल, जानें कैसे करता है काम?
UP Police और गोकशी के आरोपियों में मुठभेड़। Encounter में एक को लगी गोली। आकाश, गोपाल-आलोक गिरफ्तार
Bareilly News : बरेली में 20 चोरियां, लूट-डकैती बाद में अब फिर हो गई यहां लाखों की चोरी