हल्द्वानी: कुमाऊं के 1100 पुलिस कर्मी संभालेंगे कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांवड़ ड्यूटी के लिए कुमाऊं मंडल से 11 सौ इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। चूंकि मौसम का अलर्ट है तो इन्हें भारी बारिश के बीच भी ड्यूटी करनी होगी। कुमाऊं के विभिन्न जिलों से रवाना होने से पहले इन सभी कर्मियों को अनावश्यक विवाद से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
जिन्हें कांवड़ ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है, उनमें 200 इंस्पेक्टर और एएसआई, 750 सिपाही और 150 हेड कांस्टेबल हैं। ये सभी हरिद्वार, रुड़की और टिहरी में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था चुनौती होगी। ऐसे में इन सभी को रवाना होने से पहले हिदायद दी गई है कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें।
इन कर्मियों के मानसिक तनाव और स्वास्थ्य को देखते हुए कांवड़ ड्यूटी में चिकित्सकों की व्यवस्था भी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को छाता और बरसाती साथ रखने की सलाह दी गई है। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए फोर्स रवाना हो चुकी है। पुलिस पहले भी कांवड़ यात्रा में सहयोग कर चुकी है और उन्हें अपना काम बखूबी पता है।