ग्राहक बनकर आए चोर ने ज्वैलरी शोरूम से पार किया सर्राफ का मोबाइल

ग्राहक बनकर आए चोर ने ज्वैलरी शोरूम से पार किया सर्राफ का मोबाइल

लखनऊ, अमृत विचार। चौक की सर्राफा मार्केट में ग्राहक बनकर शोरुम में आए चोर ने सर्राफा काराबोरी का मोबाइल पार कर दिया। शातिर शोरुम से ज्वैलरी चुराने के लिए आया था। असफल होने पर वह सर्राफ को मोबाइल लेकर चंपत हो गया।  हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मोबाइल चुराते दिखाई पड़ रहा है। इसके बाद सर्राफ ने चौक कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के मुताबिक, सर्राफा मार्केट में विनोद महेश्वरी की सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। लिखित शिकायत में सर्राफा कारोबारी ने बताया कि शनिवार दोपहर एक शख्स ग्राहक बनकर आभूषणों को चोरी करने की नियत से उनके प्रतिष्ठान में पहुंचा था, नाकाम होने पर शातिर कांउटर पर रखा उनका मोबाइल पार कर चंपत हो गया।

कुछ देर बात सर्राफा कारोबारी ने मोबाइल की खोजबीन की, लेकिन कहीं भी मोबाइल का सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें चोर मोबाइल चुराते कैद हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फुटेज के आधार पर शातिर की पहचान कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पर बंदर को गोली मारने का आरोप