कानपुर में अधिवक्ता के घर पर चलाई गोली...हड़कंप, जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम देने का आरोप
सोशल मीडिया पर वारदात का वीडियो वायरल पहुंची पुलिस
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र के हर्ष नगर इलाके में जमीनी विवाद में बाइक सवार मुंह ढके आए दो लोगों ने एक अधिवक्ता के घर पर गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया। पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू हुई।।
हर्ष नगर निवासी अधिवक्ता अशवेन्द्र सोनकर के घर पर शुक्रवार देर रात बाइक सवार मुंह ढके।दो युवकों ने फायर झोंक दिया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए सूचना पर नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अशवेन्द्र ने बताया कि छह जुलाई को उन्होंने जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बनाते हुए हमला कराया है सीसी फुटेज में हमलावर नजर आए हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले को लेकर तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है, फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।