Etawah: दबंगो ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट; इस बात को लेकर था विवाद...मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

Etawah: दबंगो ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट; इस बात को लेकर था विवाद...मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

इटावा (बसरेहर), अमृत विचार। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव मूंज रम्पुरा में गांव के ही चार लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। राजवीर सिंह उम्र 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी मूंज रम्पुरा थाना चौबिया आज दोपहर 2 बजे अपने खेतों पर जा रहा था। गांव के चार लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उन लोगों ने राजवीर सिंह को रोककर गाली-गलौज की। इसके बाद राजवीर सिंह के गांव से एक किलोमीटर दूर बम्बा की पटरी पर दर्शन के खेत के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

जैसे ही हत्या की जानकारी गांव वालों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी पाकर चौबिया थाना प्रभारी बेचन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर मौजूद सैफई सीओ, एएसपी ग्रामीण, बसरेहर थाना प्रभारी, ऊसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद, बैदपुरा थाना प्रभारी सनत कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया। शव को इटावा पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। 

हत्या के बाद से मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल से आरोपी ट्रैक्टर व बाइक छोड़कर फरार हो गए। चौबिया पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक अभी किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: कोर्ट में पेशी पर आए बंदी ने हाथ की काटी नसें; पुलिस कर्मियों के फूले हाथ-पांव, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती