रुद्रपुर: भूरारानी फायरिंग प्रकरण में आठ पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: भूरारानी फायरिंग प्रकरण में आठ पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आठ नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवक का आरोप था कि हमलावरों ने तीन जगह पर गोली चलाकर उसे मारने का प्रयास किया। जिससे उसका परिवार खौफजदा है।

जानकारी के अनुसार भूरारानी वार्ड-32 निवासी सीता देवी ने बताया कि 16 जुलाई की रात्रि 10 बजे उसका बेटा शिव कुमार अपने दोस्त राजू के साथ घर लौट रहा था। फ्लाईओवर के समीप घात लगाए बैठे फतेह, संदीप, रोहित, संदीप कुमार, राहुल सिंह, करण सिंह निवासी बिंदुखेड़ा और बादल साहनी, रोहित साहनी निवासी भूरारानी ने पहले धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया। जब वह जान बचाकर भागा तो तमंचे से गोली चलाई।

इसके बाद उसने एक कॉलोनी में छिपकर जान बचाई और थोड़ी देर बाद पुन:भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने दूसरा फायर लाल सिंह के घर के सामने व तीसरा हवाई फायर भूरारानी दुर्गा कॉलोनी जय लाल के घर के सामने किया। इसके बाद हमलावर रात्रि साढ़े बारह बजे उसके घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

जहां तमाम महिलाएं भी खड़ी हुई थी, लेकिन हमलावरों के पास तमंचे, तलवार व धारदार हथियार थे। जिस कारण गांव के लोग भयभीत हो गए। पीड़ित युवक की मां ने हमलावरों से बेटे की जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू