प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस तिथि तक लिए जाएंगे आवेदन

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन लिये जायेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत खेलकूद, बहादुरी, सोशल साइंस, विज्ञान व तकनीकी पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को दिया जायेगा।
डीआईओएस डॉ राजेश कुमार आर्य ने बताया कि जिनकी उम्र 31 जुलाई को 18 वर्ष पूरी हो, उनको वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले स्तर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की गाइड लाइन की अधिक से अधिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों तक जानकारी देने, पात्र बच्चों को नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने, आवेदन में आने वाली समस्या का निस्तारण करने आदि के लिए राजकीय बालिका इंटर की प्रधानाचार्या कंचनलता मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ये भी पढे़ं :अनिल हत्याकांड: पीतल कारोबारी की पत्नी के तांत्रिक प्रेमी को भी पुलिस ने दबोचा, सोते समय चाकू से गोदकर की थी हत्या