Unnao: इस बार सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा पवित्र सावन माह; शिव मंदिरों में शुरू हुईं तैयारियां

22 जुलाई सोमवार को प्रथम व्रत रखेंगे शिव भक्त

Unnao: इस बार सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा पवित्र सावन माह; शिव मंदिरों में शुरू हुईं तैयारियां

उन्नाव, अमृत विचार। भगवान शिव का पावन पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां साफ-सफाई के साथ बिजली व पानी आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य मंदिर पुजारी व समिति ने तेजी से शुरू कर दिया है। 

बता दें कि इस वर्ष सावन माह में पांच सोमवार पड़ेंगे। इसके चलते शहर व जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं। इसके अलावा मंदिरों के बाहर फल व प्रसाद आदि की दुकानें सजना भी शुरू हो गईं हैं। शहर के सिद्धनाथ मंदिर, झंडेश्वर, झारखंडेश्वर मंदिर व मसवासी के गोकुल बाबा मंदिर सहित बीघापुर के गोदावलेश्वर मंदिर, पुरवा के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर, अडेरुवा के जंगलेश्वर मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में तैयारियां की जाने लगी हैं। 

परियर स्थित बलखंडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी सुशील कुमार तिवारी उर्फ गुड्डू महराज ने बताया कि सावन में मंदिर को विशेष तरीके से सजाया जाएगा। चारों ओर झालरें व लाइटें आदि लगाई जाएंगी। इसके साथ साफ-सफाई भी व्यापक स्तर पर की जा रही है। 

वैसे तो यहां सावन में प्रत्येक दिन अधिक भीड़ होती है लेकिन सोमवार को भीड़ अधिक रहती है। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर शिव मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ के लिए बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं भी कराई जाएंगी। मंदिर परिसर में भगवान शिव की विशेष स्तुति और कीर्तन भी होंगे। साथ ही गंगा जी जल लेकर कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व रहता है।

यह होंगे सावन मास के पांच सोमवार 

-22 जुलाई पहला सोमवार व्रत
-29 जुलाई दूसरा सोमवार व्रत
-5 अगस्त तीसरा सोमबार व्रत
-12 अगस्त चौथा सोमवार व्रत 
-19 अगस्त पांचवा सोमवार व्रत

यह भी पढ़ें- Kanpur Weather Update: 52 साल का रिकॉर्ड टूटा; पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम...