VIDEO : वनडे और टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा? संन्यास पर हिटमैन ने दिया जवाब

VIDEO : वनडे और टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा? संन्यास पर हिटमैन ने दिया जवाब

डलास (अमेरिका)। पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे। सैतीस वर्ष के रोहित ने यहां एक समारोह में कहा, मैंने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता। कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे। 

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे। रोहित टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हराया। इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई। रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर 

  • 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत 
  • 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट 
  • 383 चौके, 205 छक्के

रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर 

  • 262 मैच, 10709 रन, 49.12 एवरेज 
  • 31 शतक, 55 अर्धशतक, 91.97 स्ट्राइक रेट 
  • 994 चौके, 323 छक्के 

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

  • 59 मैच, 4137 रन, 45.46 एवरेज 
  • 12 शतक, 17 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट 
  • 452 चौके, 84 छक्के

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी : BCCI लिखित में दे कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दी, PCB ने दी धमकी 

 

ताजा समाचार