बरेली: 'स्मार्ट सिटी' का हाल...बारिश से कुछ महीने पहले बने फुटपाथ धंसे, खतरे में डगर

बरेली: 'स्मार्ट सिटी' का हाल...बारिश से कुछ महीने पहले बने फुटपाथ धंसे, खतरे में डगर

बरेली, अमृत विचार। बारिश से कुछ माह पहले शहर में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए फुटपाथ कई जगह धंस गए हैं। कुछ जगहों पर टाइल्स उखड़ गई हैं। इस वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। हादसे का डर बना हुआ है। इसके बाद भी नगर निगम के अफसरों का ध्यान इस ओर नहीं है।

14bly_16_14072024_1

नगर निगम ने तमाम सड़कों के किनारे फुटपाथ का निर्माण कराया था, लेकिन बारिश में इनकी गुणवत्ता की पोल खुल गई। सर्किट हाउस के पास फुटपाथ पर करीब चार जगहों पर टाइल्स धंस चुकी है। चौकी चौराहा, प्रभा टाकीज, गांधी उद्यान के पास कई जगह टाइल्स उखड़ गई हैं।

14bly_18_14072024_1

पुलिस लाइन रोड पर बने फुटपाथ की टाइल्स जगह- जगह टूटने के कारण पैदल चलने लायक नहीं है। सेटेलाइट से शहामतगंज तक दोनों तरफ बने फुटपाथ पर करीब 13 जगह टाइल्स उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं। इस वजह से पैदल आने जाने वाले लोगों को मुख्य मार्ग पर चलना पड़ता है। नावल्टी चौराहा, कुतुबखाना रोड पर टाइल्स उखड़ने के वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

14bly_19_14072024_1