अयोध्या/बरेली: हर पल महत्वपूर्ण...जीवन का एक भी मिनट बर्बाद न करें- स्वामी महेश योगी

अयोध्या/बरेली: हर पल महत्वपूर्ण...जीवन का एक भी मिनट बर्बाद न करें- स्वामी महेश योगी
कनक भवन अयोध्या में दर्शन-पूजन के बाद बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल और अमृत विचार समाचार पत्रसमूह के निदेशक डॉ. अर्जुन अग्रवाल परिवार के सदस्यों के साथ।

अयोध्या/बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल और अमृत विचार समाचार पत्र समूह के निदेशक डॉ. अर्जुन अग्रवाल ने रविवार को परिजनों के साथ रामलला के दर्शन किए। उन्होंने भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण की प्रशंसा करते हुए बताया कि दर्शन से मन को बहुत शांति मिली। इससे पहले सभी ने कनक भवन में भी दर्शन-पूजन किया। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के संत योगाचार्य स्वामी महेश योगी से सभी ने मुलाकात कर उनसे अध्यात्म और योग पर गहन चर्चा की।

अयोध्या 1
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल को सम्मानित कर वार्ता करते स्वामी महेश योगी।

 

स्वामी महेश योगी ने कहा कि जीवन में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है कि सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जीवन का एक-एक पल बहुत महत्वपूर्ण है। इसका सदुपयोग करें और एक भी मिनट बर्बाद न करें। स्वामी महेश ने यह भी बताया कि 20 जून 2024 को 13 हजार डुबकी सरयू में लगाकर व पांच जुलाई को 19 घंटे लगातार कपालभाति कर वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। स्वामी ने परिवार के सभी सदस्यों को रामनामी ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

दर्शन-पूजन करने वालों में डॉ. सारिका अग्रवाल, किरन अग्रवाल,अनूप कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, किरण बाला गर्ग, अनिल अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, युक्ति, चीना गर्ग, सुगंधा अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, मोहित गर्ग, शिल्पी मित्तल, वर्चस्व गर्ग, मनमोहन गर्ग, रजनी गुप्ता, कनुप्रिया अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल, पारुल सिंह, मनिका सिंह, कनिका सिंह, चारू अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विमल कुमार सिंह, वानी अग्रवाल, हृदय अग्रवाल, वियोम अग्रवाल आदि शामिल थे।