लखनऊ: पंत नगर में बुलडोजर का खौफ, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बोले- लोग भाजपा से अपना वोट मांग रहे वापस 

लखनऊ: पंत नगर में बुलडोजर का खौफ, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बोले- लोग भाजपा से अपना वोट मांग रहे वापस 

अमृत विचार, लखनऊ। कुकरैल नदी के सौन्दर्यीकरण और रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर अकबरनगर में मकानों को जमींदोज करने के बाद अब रहीम नगर, पंत नगर, इंद्रप्रस्थ नगर और अबरार नगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पंत नगर के लोगों ने शासन-प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उनके मकानों को न तोड़ा जाए। वहीं विपक्ष ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया रविवार को पंत नगर पहुंचे और स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही उन्होंने उनकी आवाज उठाने की भी बात कही।

रहीम नगर, पंत नगर, इंद्रप्रस्थ नगर और अबरार नगर (7)

अनुराग भदौरिया ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग अपना वोट वापस मांग रहे हैं। बीजेपी ने लोगों का वोट लेकर सरकार बनाई। जब यहां के लोग अवैध थे तो उनका वोट भी अवैध हुआ। उन्होंने आगे कहा कि सरकार से मेरा सवाल ये है कि जो वैध मकान है उन्हें क्यों तोड़ा जा रहा है? ये सरकार बसाती कम है घर तोड़ती ज्यादा है और यही चिंता का विषय है। 

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (1)

अनुराग भदौरिया ने आगे कहा कि लोगों के मकानों को अवैध बताने से यहां के हर घर अवैध नहीं हो सकते। उनकी मांग है कि सरकार को अगर इन इलाकों में जमीन चाहिए तो नियमानुसार घरों का मुआवजा दे। जो लोग सालो साल से रह रहे हैं जिनके पास रजिस्ट्री, दाखिल खारिज और अन्य दस्तावेज है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि लोगों से मिलकर बात करे और एक रास्ता निकाले जिससे इनका घर भी सुरक्षित रहे और समस्या का समाधान भी निकले।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी जी हमारा घर मत तोड़िए.. हम कहां रहेंगे.. कैसे पढ़ेंगे? पंत नगर के बच्चों ने CM से लगाई गुहार

ताजा समाचार

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, रिजिजू बोले- वक्फ बिल का धार्मिक व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं
Happy Birth Day Ajay Devgan : 56 साल के हुए बॉलीवुड सिंघम अजय, जानिए एक्टर का कैसा रहा सफर 
शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 
IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश