कन्नौज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में हुआ हंगामा, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप-वीडियो वायरल
कसावा से आए दंपति की आरोपी से नोकझोंक, जमीन पर कब्जे को लेकर महीनों से परेशान
तिर्वा/कन्नौज, अमृत विचार। जिले में राजस्व व पुलिस विभाग की शिकायतें बढ़ती ही जा रहीं हैं। अब तक रुपये लेकर काम करने के आरोप लगते थे, अब मोटी रकम लेने के बाद भी काम न होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कहा है कि पुलिस-प्रशासन मिलकर देवरिया कांड कराना चाहते हैं। कई महीनों से उसे जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है जबकि इसके एवज में काफी रुपया लिया जा चुका है।
शनिवार को थाना ठठिया में एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था। इसी दौरान तहसील छिबरामऊ क्षेत्र के कसावा निवासी करीब 50 वर्षीय विश्व प्रकाश दुबे पत्नी नूतन के साथ पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया है कि तिर्वा तहसील क्षेत्र के सांडा में ससुराल है। यहां चटियन गांव में करीब छह बीघा जमीन 2014 में खरीदी थी। उसका बैनामा व दाखिल खारिज भी उसी दौरान हो गया। करीब एक साल से जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, इसे हटवाने के लिए वह पुलिस और अधिकारियों के कई चक्कर काट चुके हैं। इतना ही नहीं लेखपाल व कानूनगो कब्जा दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये ले चुके हैं। पुलिस भी मौके पर जाने के लिए पेट्रोल-डीजल के रुपये ले चुकी है, इसके बाद भी टालमटोल किया जा रहा है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के कर्मी काम कराने के लिए अधिकारियों के नाम पर रुपये लेते हैं। इसमें सबकी मिलीभगत होती है। एसडीएम के सामने ही थाने में कहा कि पुलिस व प्रशासन इस जनपद में भी देवरिया कांड कराना चाहते हैं। पीड़ित ने कहा कि वह अब खुद कब्जा ले लेगा, अन्यथा की स्थिति में पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी भी ऑनकैमरा दी। दूसरी ओर इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी खूब वायरल हुए। इससे जिला व पुलिस प्रशासन की किरकिरी हुई। दूसरी ओर आरोपी कानूनगो ओमप्रकाश दुबे का कहना है कि फरियादी ने जो आरोप लगाए हैं वह गलत हैं, दबाव बनाने के लिए हंगामा किया गया है।
कई लेखपाल कर रहे हैं कानूनगो को हटाने की मांग
तहसील तिर्वा के कई लेखपाल आरोपी कानूनगो ओमप्रकाश दुबे को हटाने की मांग कर चुके हैं। इसको लेकर डीएम शुभ्रान्त शुक्ल व एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन भी दिया जा चुका है, लेकिन अफसर चुप्पी साधे हैं। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अभिषेक आदि ने कानूनगो की कार्यशैली से नाराज होकर लिखित में दिया है कि वह लोग उनके अधीन काम नहीं करेंगे। कानूनगो को हटता न देख लेखपालों ने शुक्रवार को फिर से ज्ञापन दिया था। अब कलम बंद कर कार्य बहिष्कार करने की धमकी दी गई है।
कन्नौज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में हुआ हंगामा, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप-वीडियो वायरल#kannauj #tirvaviralvideo pic.twitter.com/7QBO8DJa1Y
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 13, 2024
ये भी पढ़ें -उन्नाव: एक साल के भीतर हुये कार्यों से पालिकाध्यक्ष ने कराया रूबरू