Rampur News : बारह घंटे की मशक्कत के बाद नदी में मिला युवक का शव

पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा शव, परिजनों में मचा कोहराम

Rampur News : बारह घंटे की मशक्कत के बाद नदी में मिला युवक का शव

हस्सान अली का फाइल फोटो

स्वार, अमृत विचार। दोस्तों के साथ नैया नदी में नहाने गया युवक डूब गया। गोताखोरों ने बारह घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नानकार रानी निवासी रईस अहमद के चार बेटे हैं। तीसरे नंबर का उनका 18 वर्षीय बेटा हस्सान अली सिलाई का काम करता था। बकरीद पर वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। आबादी के बाहर गांव खानपुर को जाने वाले रास्ते पर नैया नदी बहती है। मंगलवार की शाम अपने दोस्तों के साथ हस्सान अली नहाने गया था। नहाते समय अचानक गहरे पानी में पहुंच गया था। डूबने लगा उसके साथियों ने डूबता देख बचाने का प्रयास किया लेकिन अचानक नदी में गायब हो गया।

युवक के नदी में डूबने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। गांव के ही तैरने वाले ग्रामीण युवक की तलाश मे नदी में कूद पड़े थे। देर रात तक युवक की नदी में तालाश की जाती रही लेकिन युवक नहीं मिल पाया। जिससे युवक के परिजनों में चीखपुकार मची रही। पुलिस ने युवक को तलाशने के लिए बाहर से गोताखोरों को बुलाया। बारह घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे युवक के शव को तलाश कर नदी से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

ये भी पढ़ें : Rampur News : तालाब में डूब कर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम