Kanpur: इन शहरों के लिए फिर शुरू होगी विमान सेवा...नये टर्मिनल से फ्लाइट शुरू करने को इंडिगो एयरलाइंस देख रही यात्रियों की लोड

शहर से हैदराबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन उड़ान शुरू करने की तैयारियां हुईं पूरी

Kanpur: इन शहरों के लिए फिर शुरू होगी विमान सेवा...नये टर्मिनल से फ्लाइट शुरू करने को इंडिगो एयरलाइंस देख रही यात्रियों की लोड

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के बाद अब अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कोलकता के लिए पहले चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली-कानपुर-कोलकाता की फ्लाइट चलती थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण 120 यात्री क्षमता वाली यह फ्लाइट कुछ साल पहले बंद कर दी गयी थी। इसी तरह 2019 में शुरू की गई अहमदाबाद की उड़ान भी कोविड काल में बंद हो गई थी। हैदराबाद के लिए शहर से विमान सेवा पहली बार उपलब्ध होगी।  
 
हाल ही में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि वहां से प्रस्थान करने वाले यात्रियों में करीब 40 प्रतिशत कानपुर के यात्री होते हैं। इतनी बड़ी संख्या में शहर के विमान यात्रियों की फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ जाने की मजबूरी को देखते हुए नया टर्मिनल बनने के बाद कानपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के प्रयास चल रहे हैं। 

फिलहाल यात्रियों का लोड देखते हुए कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करने का निर्णय हुआ है।  हैदराबाद की फ्लाइट का समय बेंगलुरू की फ्लाइट के समय पर ही रखा गया है। हैदराबाद की फ्लाइट भी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जनवरी में नियमित उड़ान बंद किए जाने के बाद दोबारा शुरू की गई बेंगलुरू की फ्लाइट भी अभी सप्ताह में तीन दिन ही उड़ान भर रही है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कनेक्टिविटी देने की मांग 

यात्रियों की मांग है कि कानपुर से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की विमान सेवा का समय ऐसा होना चाहिए जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ान की आसान कनेक्टिविटी मिल सके। ऐसा होने पर दिल्ली,कोलकाता और मुंबई से अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, यूरोप की उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को वहां एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Unnao Accident: 'ईश्वर! जिंदगी में कभी ऐसा दर्दनाक मंजर न दिखे...', भीषण सड़क हादसे के बाद जाम में फंसे लोगों की निकली चीख