लखनऊ: 23 जुलाई को ईडी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे एल्विश
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूट्यूबर एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय (लखनऊ इकाई) ने 23 जुलाई को पेश होने को कहा है। एल्विश पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए सांप के जहर-रेव पार्टी मामले में संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ की जाएगी।
बतातें चले कि ससे पहले, ईडी ने इस साल मई में हुए सांप के जहर के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था, क्योंकि इस रैकेट में बड़ी मात्रा में धन शामिल था। यादव को इस साल की शुरुआत में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, पांच दिन बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि, क्योंकि एल्विश अपने विदेशी दौरे का हवाला देते हुए 08 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताई थी। बतादें कि एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के गायक राहुल यादव, जो फाजिलपुरिया के नाम से मशहूर हैं, से सोमवार को ईडी लखनऊ कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि फाजिलपुरिया से उनके एक लोकप्रिय गाने में सांप के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा, एल्विश यादव के अन्य सहयोगी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी इस मामले में पहले पूछताछ की जा चुकी है।
एल्विश यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के करीब छह महीने बाद मामले एल्विश यादव और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे सांपों की तस्करी की गई और कैसे पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: दाखिला न देने पर विवेकानंद कॉलेज होगा काउंसिलिंग से बाहर