हाथरस हादसा: आयोजनकर्ताओं की सूची में बीएसएफ का एक जवान भी, पुलिस कर रही जांच

लखनऊ, अमृत विचार। हाथरस घटना के आरोपियों में एक जवान का नाम भी सामने आया है। पता चला है कि जवान पंजाब में बीएसएफ में तैनात है और आयोजनकर्ताओं की लिस्ट में 40वें नंबर पर दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस के सामने सबसे बड़ा संकट यह है कि अधिकतर आरोपियों के फोन स्विच ऑफ हैं और तलाश के दौरान मिल भी नहीं रहे हैं। जिन 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से दो को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आयोजनकर्ताओं की सूची में जिस मोहित कुमार का नाम दर्ज है वह पेशे से बीएसएफ का जवान है और पंजाब में तैनात है। बताया जा रहा है कि उसका नाम आयोजनकर्ताओं की सूची में 40वें नंबर पर दर्ज है। यह भी पता चला कि उसने 15 हजार रुपए चंदे के रूप में भी दिए थे। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि जिन 11 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उसमें से 03 आरोपी ऐसे हैं जिनका नाम आयोजनकर्ता की सूची में नहीं है। आयोग ने कुल 125 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। यह वही लोग हैं जिनका प्रत्यक्ष अथवा अप्रतक्ष्य रूप से आयोजन में नाम है। इसमें से कुछ लोग सत्संग के दौरान अंदर मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन 125 लोगों से आयोग की टीम पूछताछ करेगी और घटना के असली कारण का पता लगाएगी। इनमें से कुछ लोग ऐसे थे जो श्रद्धालुओं द्वारा चरणरज लेते समय सूरजपाल(नारायण साकार हरि) के साथ खड़े थे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी ने सौतेले बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज