Kannauj: भाजपा कार्यकर्ता को लात-घूसों से पीटने पर एसपी ने लिया एक्शन...विशुनगढ़ थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, अब इनको मिली तैनाती

विधायक अर्चना पांडेय की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

Kannauj: भाजपा कार्यकर्ता को लात-घूसों से पीटने पर एसपी ने लिया एक्शन...विशुनगढ़ थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, अब इनको मिली तैनाती

कन्नौज, अमृत विचार। विशुनगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रधान सुधीर द्विवेदी उर्फ कल्लू के छोटे भाई भाजपा बूथ अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी उर्फ नीलू की पिटाई के मामले में विशुनगढ़ थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल को लाइनहाजिर कर दिया गया। विधायक अर्चना पांडेय की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है और उनकी जगह छिबरामऊ कोतवाली के बहबलपुर चौकी प्रभारी विनोद कुमार कश्यप को विशुनगढ़ थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पूरे जिले में चर्चा हो रही है। बता दें कि, रविवार को विशुनगढ़ कस्बे में थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल सादे कपड़ों में शराब ठेकों के पास दुकानों में चेकिंग कर रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता नीलेश द्विवेदी ने उनसे कारण पूछ दिया, जिस पर वह भड़क गए और सरेबाजार नीलेश को लात घूसों से बेरहमी से पीट दिया था। 

इससे नीलेश की नाक की हड्डी टूट गई और एक आंख भी बंद हो गई। साथ ही कान का पर्दा भी फट गया,जिससे सुनाई देना भी बंद हो गया। उनका कानपुर में इलाज चल रहा है। विधायक अर्चना पांडेय ने विशुनगढ़ थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए एसपी से शिकायत की थी। 

एसपी ने घटना की जांच सीओ छिबरामऊ ओंकार नाथ शर्मा को सौंपी थी। सीओ की जांच में थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल दोषी पाए गए, जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि प्रतिदिन थानाध्यक्ष सादे कपड़ों में दुकानदारों और शराब ठेकों से वसूली करने आते थे।

ये भी पढ़ें- उन्नाव में गोली मारकर महिला की हत्या: आरोपी ने खुद भी दी जान...तीन घायल, तीन माह पहले दुष्कर्म मामले में जेल से छूटकर आया था