कासगंज: झमाझम बारिश से बिगड़ी मूंगफली और मक्का की फसल की सूरत

खेत में भरे बरसात के पानी में फसलों को इकट्ठा करने में जुटे किसान

कासगंज: झमाझम बारिश से बिगड़ी मूंगफली और मक्का की फसल की सूरत

सोरों, अमृत विचार। जिले भर में लगातार हो रही झमाझम बारिश से मूंगफली और मक्का की खेत में खड़ी हुई पकी फसल खराब हो रही है। जिससे दोनों फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। मूंगफली के खेत में पानी भर जाने से दाना काला और अंकुरित हो रहा है, तो वहीं कटी पड़ी मक्का के खेत में पानी भर जाने से भुट्टा अंकुरित हो रहा है। जिससे किसान परेशान और चिंतित हैं। वह खेतों में दोनो ही फसलों को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।

जिले में मूंगफली और मक्का की फसल सर्वाधिक मात्रा में होती है। इन दिनों खेतों में मूंगफली की खोदाई चल रही है, लेकिन कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से खेतों में पकी हुई खड़ी मक्का और मूंगफली की फसलों में पानी भर गया है। जिससे खेत में मूंगफली और मक्का की फसल खेतों में अंकुरित होने के कंगार पर है। उनमें जड़ निकलने लगी है। जिससे किसानों के अरमान पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। वह अपनी अपनी फसलों को पानी में घुसकर एकत्रित करने में लगे हुए हैं।

खुदी मूंगफली का दाना काला पड़ रहा, जबकि जो फसल खड़ी है उसका दाना सड़कर अंकुरित हो रहा है। खेतों में मक्का की फसल भी पककर तैयार है। मक्का की फसल कट चुकी है। खेतों में टूटे पड़े भुट्टे के आसपास पानी भर गया है। अगर एक दो दिन बारिश हुई तो भुट्टा अंकुरित होने लगेगा और दाना सड़ जाएगा। जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। किसान भरे बरसात के पानी में भीगते ही मूंगफली की खोदाई और मक्का के भुटटा को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।

क्या बोले किसान
खेत में मूंगफली की खोदाई चल रही है। बारिश का पानी खेत में भर गया। खुदी मूंगफली का दाना काला पड़ रहा है। दाना सड़कर अंकुरित हो रहा है-आशीष  मौर्य, किसान।

मक्का खेत में सूख रही थी, वह भी बारिश में भीग गई। उसमें भी नुकसान की आशंका है। मक्का के भुट्टों  में जड़े अंकुरित हो रही है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है- भोले शंकर, किसान।

दस बीघा खेत में मूंगफली की फसल को किया था, फसल काफी अच्छी थी, अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने मूंगफली की फसल को खराब कर दिया। पानी भर जाने से दाना काला और छोटा निकल रहा है-हरी सिंह राजपूत, किसान।

मक्का की फसल खेत में काट कर डाल दी थी, तभी से बारिश हो रही है। भुट्टे खेत में पड़े अंकुरित हो रहे हैं। उनमें जड़े निकलने लगी है। इस बारिश ने किसानों की अरमानों पर पानी फेर दिया है। वह खासे परेशान और चिंतित हैं-सोनू जौहरी, किसान। 

बारिश जहां एक ओर धान की फसल के लिए फायदें मंद साबित हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर मक्का और मूंगफली करने वाले किसानों के लिए नुकसान दायिक साबित हो रही है। पानी भर जाने से मक्का और मूंगफली की फसल को काफी प्रभावित हुई है, किसान जल्दी से जल्दी दोनों फसलों को इकट्ठा कर लें- अवधेश मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: आसमान से आफत बनकर बरसी बारिश, जलभराव से बिगड़ी सूरत...लोगों का राह निकलना दूभर 

ताजा समाचार

बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने बाबा क साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका 
Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में