बागेश्वर: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी और उसके भाई पर मुकदमा

बागेश्वर: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी और उसके भाई पर मुकदमा

बागेश्वर, अमृत विचार। युवती की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाईयों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बीती चार जुलाई की रात पीड़िता की ओर को कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार भीड़ी गांव का युवक उमेश चंद्र तिवारी विगत 26 मई को क्षेत्र की एक अनुसूचित जाति की युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ हरिद्वार ले गया।

आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। करीब एक महीने तक वह युवती को साथ लेकर हरिद्वार में रहा। इसी बीच उसका भाई दीपक तिवारी भी हरिद्वार पहुंच गया। 26 जून को दोनों भाई युवती को हरिद्वार छोड़ कर घर आ गए। युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

पीड़िता ने बताया कि उमेश ने पहले शादी का वादा किया था, अब मुकर रहा है। दोनों भाइयों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते उसे धमकी दी। प्रभारी कोतवाल आशा बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी उमेश के खिलाफ धारा 376, 504 और एससी-एसटी एक्ट, जबकि दीपक के खिलाफ धारा 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मामले में युवती के उम्र की प्रमाण पत्रों के आधार पर जांच की जाएगी। विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ लगाई गई धाराओं में बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

ताजा समाचार

BREAKING कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुई घटना
बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने बाबा क साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका