सुलतानपुर में अधिवक्ताओं ने की बैठक, कहा-भ्रामक हैं तीनों नए कानून, व्यापक संशोधन की आवश्यकता

सुलतानपुर में अधिवक्ताओं ने की बैठक, कहा-भ्रामक हैं तीनों नए कानून, व्यापक संशोधन की आवश्यकता

सुलतानपुर, अमृत विचार। केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों कानून कई बिंदुओं पर अस्पष्ट व भ्रामक हैं, इन पर व्यापक विमर्श कर संशोधन की आवश्यकता है। शुक्रवार को जिले के अधिवक्ताओं की बैठक में इस तरह कई तरह की समस्याएं सामने आई। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस पर विचार कर संशोधन व सुझाव की आपत्ति तैयार कर बार काउंसिल को प्रेषित की है। 

उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद ने एक जुलाई से पूरे देश में लागू नए कानूनों पर विरोध जताने के लिए जिला व तहसील अधिवक्ता संघों से आपत्ति व सुझाव मांगे हैं। इसी क्रम में बार स्थित सभागार में पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक शुक्रवार को पूर्वान्ह सम्पन्न हुई। जिसमें नए साक्ष्य अधिनियम में धारा (315) पर चर्चा करते हुए अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि यह न्यायाधीशों द्वारा तय हो सकता है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं। सुरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जो अभिलेख फ़ाइल में है, उन्हें गवाहों को दिखाकर प्रदर्शन नहीं डाला जा सकता है। जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि साक्ष्य को इंग्लिश में एविडेंस ही कहेंगे। रोमन में साक्ष्य लिखकर नामकरण करना हास्यास्पद है। 

काशी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि अभियुक्तों की न्यायिक अभिरक्षा 60 व 90 दिन करने से पुलिस की मनमानी बढ़ेगी। नए कानून की डेढ़ दर्जन धाराओं पर आपत्ति व सुझाव तैयार किए गए। अध्यक्ष अरविन्द पांडेय ने बताया कि इसे बार काउंसिल को भेज दिया गया है। बैठक के दौरान  अयूब उल्ला खान, सुधांशु श्रीवास्तव, राय बहादुर सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामफेर यादव, गिरिजा प्रसाद शुक्ल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री आर्तमणि मिश्र ने किया।

ये भी पढ़ें -गोंडा: इको टूरिज्म के तौर पर विकसित होगा टिकरी वन और आरगा पक्षी विहार

ताजा समाचार

Lucknow: Transfer से नाराज UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रबंध निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप
Kanpur: केस्को की लापरवाही से बरसात में खतरे में लोगों की जान; अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, खंभों में उतरा करंट बन रहा परेशानी का सबब
बाराबंकी: सांठगांठ से वन विभाग की भूमि पर किया अवैध कब्जा, जलनिकास न होने से ग्रामीण नाराज
PM Modi Russia Visit : रूस दौरे से पहले पीएम मोदी बोले- भारत शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए सहयोगात्मक भूमिका निभाना चाहता है
Exclusive: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के बहुरेंगे दिन, राहुल के सांसद चुने जाने के बाद बढ़ी आस, सुविधाओं का होगा विस्तार
सुलतानपुर: एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने लाखों रुपये निकाले, अवर अभियंता ने पुलिस से की शिकायत