लखीमपुर खीरी: पानी भरे गड्ढे में गिरने से तीन साल के बालक की मौत, परिवार में कोहराम

लखीमपुर खीरी: पानी भरे गड्ढे में गिरने से तीन साल के बालक की मौत, परिवार में कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान हुए गड्ढे में बरसात का पानी भर गया, जिसमें तीन साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

हादसा गांव सिंगावर में हुआ। गांव के पास से निकली सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। इससे सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बरसात के कारण इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है। गांव निवासी रमाकांत का पुत्र आकाश (3) सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गया। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालते।

इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर फंदे पर झूला पति, जानें मामला