कासगंज जिला ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में प्रदेश में रहा अव्वल, डीएम ने अधिकारियों की थपथपाई पीठ 

कासगंज जिला ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में प्रदेश में रहा अव्वल, डीएम ने अधिकारियों की थपथपाई पीठ 
demo image

कासगंज, अमृत विचार। ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदन के निस्तारण में जिला कासगंज प्रदेश में अव्वल रहा है। वहीं डीएम ने कर्मचारियों के प्रयास की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। साथ ही सरकार की प्राथमिकता वाली योजना को प्राथमिकता के साथ करते रहने के लिए प्रेरित किया है। 

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कासगंज अंशुल माहेश्वरी ने बताया कि कासगंज में जून 2024 में कुल 8186 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 7946 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है। जबकि शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं, जो अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 97.07 फीसद निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ ह।

जिले का प्रथम स्थान आने पर डीएम मेधा रूपम व एडीएम राकेश कुमार पटेल ने ऑनलाइन निस्तारण के काम में लगे सभी अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं देते हुए लगातार इसी तरह काम करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा लगातार की जाती हैं। जिससे आवेदनों के निस्तारण में प्रक्रियात्मक विलंब न हो।

ये भी पढ़ें- कासगंज: भतीजे की जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर मां बेटी को बुरी तरह से लाठी डंडों से पीटा

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा