संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना 

अयोध्या, अमृत विचार: जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला पुरुष  चिकित्सालय से किया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जागरुकता रैली को रवाना कर लोगों को व्यक्तिगत साफ-सफाई रखने व वातावारण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद गुप्ता व जिलाधिकारी ने अभियान के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार सूबे के हर गांव, ब्लॉक व जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश को दिमागी बुखार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 13 विभागों के आपसी समन्वय से जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।

इस मौके पर लोगों ने शपथ ली हम सभी शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। नितीश कुमार ने कहा कि बच्चों में दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है।इसलिए बुखार होने पर बच्चे को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाएं। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर जाकर बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस से ग्रसित लोगों के साथ-साथ संभावित क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को चिह्नित करेंगी।  

रुदौली में विधायक रामचंद्र ने दिलाई शपथ 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक रामचंद्र यादव ने संचारी रोग अभियान की शपथ दिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. मदन बरनवाल ने कहा कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान में स्वस्थ्य कर्मी प्रत्येक घर में जाकर संचारी रोग से बचाव के तौर तरीकों की जानकारी देंगे। डॉ. फहीम, डॉ. रंजीत, डाॅ. अंजु जयसवाल, डाॅ अर्पण कोहली, डॉ. संध्या समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री से मिले पूर्व एमएलसी, 40 घंटे से सप्लाई बाधित