Kanpur: कानून के हाथ और लंबे कर रहे कैमरे; ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगे कैमरों से पकड़े जा रहे बदमाश
29186 स्थानों पर बिछाया गया है 72965 सीसीटीवी का जाल
कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र 10 जुलाई 2023 से शुरू हुआ था। शासन की सेफ सिटी परियोजना के मद्देनजर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र हर घर कैमरा में शहर के कुल 29186 स्थानों पर अब तक 72965 सीसीटीवी का जाल बिछा दिया है। जिससे अपराधियों को पकड़ने और वारदातों के खुलासों में काफी मदद मिल रही है।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अपराध नियंत्रण, अनावरण, अराजक व आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया। नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर अपने घर पर कैमरा लगाने एवं महत्वपूर्ण चौराहों और तिराहों को गोद लेकर कैमरे लगवाने में सहयोग करने की अपील की गई। अब तक शहर के 29,186 स्थानों पर कुल 72,965 कैमरे लगाए गए हैं। नागरिकों के सहयोग से 176 चौराहों और तिराहों पर 627 कैसरों को स्थापित किया गया है। प्रदेश शासन ने अभियान की प्रशंसा की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वह पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस कर देंगे।
कुछ घटनाएं जिनमें कैमरों से पुलिस को मिली मदद
- रावतपुर थानाक्षेत्र में 200 कैमरों को खंगाल कर युवती से छेड़छाड़ कर जमीन पर पटकने वाला आरोपी गिरफ्तार किया था।
-150 कैमरों को खंगालकर नजीराबाद पुलिस ने तांगे से सरिया चोरी करने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया था।
-कल्याणपुर में बड़ी बहन की डांट से लापता हुए भाई को पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा कैमरे खंगालकर बरामद किया गया।
-150 सीसीटीवी की मदद से ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
-कल्याणपुर में स्कूटी सवार महिला से चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने 75 से ज्यादा कैमरे खंगाले थे, जिसके बाद दो लुटेरे दबोच लिए गए थे।