टनकपुर: नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर महिला से ठग लिए दो लाख रुपये  

टनकपुर: नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर महिला से ठग लिए दो लाख रुपये  

टनकपुर, अमृत विचार। मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी करने का मामला सामने में आया है। मामले में ठगी का शिकार हुई पीड़िता ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक टनकपुर से लगे गांव आमबाग निवासी रुचि बगौली पत्नी पंकज बगौली की पुणे महाराष्ट्र निवासी सुरेंद्र सिंह की दिल्ली में एक सेमिनार में मुलाकात हुई थी। सुरेंद्र ने महिला को झांसे में लेकर बताया कि कई लोगों को वह मर्चेंट नेवी में नौकरी दिला चुका है। चाहे तो उसे भी नौकरी दिला सकता है।

जिसके बाद रुचि ने युवक के झांसे में आकर उसे ऑनलाइन माध्यम से दो लाख रुपये दे दिए। जब रुचि द्वारा उस युवक से नौकरी के बारे में पूछा गया तो वह बार-बार टालमटोल करने लगा। कई दिनों तक सही जवाब नहीं मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी करने का शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई।

पुलिस ने तहरीर दर्ज कर सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एसआई बुद्धिबल्लभ पांडे को दी गई है। 

ताजा समाचार

Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला
अयोध्या: रामलला की शरण में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन-पूजन
कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा