Banda: अतर्रा बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन शुरू न हुआ तो होगा आंदोलन, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने डीएम को भेजा पत्र

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने डीएम को पत्र भेज बसों के संचालन की मांग की

Banda: अतर्रा बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन शुरू न हुआ तो होगा आंदोलन, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने डीएम को भेजा पत्र

बांदा, अमृत विचार। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सूरज बाजपेई ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कस्बे के बदौसा रोड पर स्थित परिवहन विभाग के अधिकृत बस स्टैंड से शीघ्र ही बसों के संचालन शुरू कराए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि स्टैंड से बसों का संचालन न होने पर कस्बावासियों के साथ आंदोलन किया जाएगा। 

कस्बा के बदौसा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड विकास की बाट जोह रहा है। लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी रोडवेड बस स्टैंड से बसों का संचालन अब तक नहीं शुरू हो पाया है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से कस्बे के बदौसा पर रोड स्थित परिवहन विभाग के बस स्टैंड संचालन के लिए मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते बसों का संचालन आज तक नहीं हो पाया। 

झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग व अतर्रा-नरैनी मार्ग के सड़क व फुटपाथ पर प्राइवेट वाहन संचालक वाहनों को रोककर सवारियां भरते हैं। जिससे लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहन फर्राटा भरते हैं। बताया कि पूर्व मंत्री स्व.डा.सुरेंद्र पाल वर्मा की पहल पर कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण हुआ था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते बस स्टैंड जर्जर अवस्था को पहुंच गया है। 

आसपास के लोग यहां कूड़ा डालते हैं। पूरा रोडवेज बस स्टैंड गंदगी से पटा पड़ा है। कुछ लोगों ने लकड़ी का व्यापार का अड्डा बना लिया है। बस स्टैंड की भूमि में अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने बस स्टैंड का संचालन शुरू न होने की दशा में आरपार लड़ाई की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे पर मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने तय किए आरोप, संपत्तियां जब्त करने पर लगी मुहर