Kanpur: भन्नानापुरवा तिराहे पर भूमिगत केबिल डालने में की गई मनमानी, गड्ढा खोदकर बिछा दी केबिल क्षेत्रीय लोगों का भी खतरा

Kanpur: भन्नानापुरवा तिराहे पर भूमिगत केबिल डालने में की गई मनमानी, गड्ढा खोदकर बिछा दी केबिल क्षेत्रीय लोगों का भी खतरा

कानपुर, अमृत विचार। भन्नानापुरवा तिराहे के पास बिजली विभाग के भूमिगत केबिल का बिछाने का काम अभी बीते सप्ताह ही किया गया है लेकिन केबिल बिछाने में सारे मानक को ताक पर रख दिया गया। जिसका नतीजा है कि जरा सी बारिश में केबिल बाक्स धड़ाम हो गया। 

भन्नानापुरवा में बीते सप्ताह भूमिगत केबिल बिछाई गई है, ये काम चंद दिनों में जैसे तैसे समाप्त कर दिया गया। मजदूर गड्ढा खोदते गये और केबिल डालते गये। न तो कहीं पक्का किया गया और न ही कहीं खतरे के स्थान पर कुछ उपाय किये गये, यहां तक कि गड्ढे को भरने में लापरवाही की गई, रविवार को जरा सी बारिश में केबिल की मिट्टी धंसने लगी और केबिल बाक्स गिर गया। 

हाईटेंशन लाइन की केबिल से बड़ा खतरा 

भन्नानापुरवा तिराहा से हाशमी तिराहा और दूसरी ओर चंद्रिका देवी चौराहा की ओर हाईटेंशन लाइन को भूमिगत किया जा रहा है लेकिन कहीं भी मानक को पूरा नहीं किया गया। 

ऐसी सेटिंग, कोई देखने तक नहीं आया 

बिजली की भूमिगत केबिल डाल रहे ठेकेदार की सेटिंग का कमाल है कि इतनी लापरवाही से केबिल को बिछाया गया लेकिन जो अधिकारी कार्य को देखने तक नहीं आये, इतना ही नहीं, केबिल बाक्स आधे सड़क पर लगाया गया था जो गिर चुका है लेकिन कोई देखने तक नहीं आया।  इस संबंध में भूमिगत केबिल बिछा रहे जिम्मेदार विपिन शुक्ला का कहना है कि गिरे केबिल को ठीक करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बरसात तक खोदाई नहीं, खलवा पुल भी होगा बंद! महापौर ने जारी किये आदेश, बोलीं- जरूरी हो तो बैरीकेडिंग लगवाएं

 

ताजा समाचार

कासगंज: मोहिनी हत्याकांड...आरोपियों की पेशी पर कोर्ट छावनी में तब्दील, जानिए एक और बढ़ी अपडेट
बलरामपुर: नाबालिक से छेड़खानी के दोषी को 4 साल की कैद, 5000 रुपए का लगाया अर्थदण्ड 
बहराइच: बुलडोजर कार्रवाई पर राजनीत हुई तेज, कांग्रेस के बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल वजीरगंज बाजार पहुंचा
हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के पूर्व जीएम निर्भय नारायण सिंह पर शासन की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी: संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पिता ने लगाया ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
रुद्रपुर: बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के दोषी को दस साल कारावास