Kanpur: जीएसवीएसएस PGI में शुरू हुई डायलिसिस, पांच अत्याधुनिक मशीनें लगाई गईं, किडनी संबंधित हर समस्या की मिलेगी जानकारी

Kanpur: जीएसवीएसएस PGI में शुरू हुई डायलिसिस, पांच अत्याधुनिक मशीनें लगाई गईं, किडनी संबंधित हर समस्या की मिलेगी जानकारी

कानपुर, अमृत विचार। गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशियलिटी (जीएसवीएसएस) हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। संस्थान में पांच अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें स्थापित कर संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही नेफ्रोलॉजी विभाग में 30 बेड की सुविधा भी प्रदान की गई है, ताकि किडनी मरीजों को परेशानी न हो सके। 

जीएसवीएसएस पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 40 और हैलट के मेडिसिन विभाग में औसतन 35 मरीज किडनी की समस्या से ग्रस्त पहुंचते हैं। इनमें शहर के साथ ही अन्य जिलों के मरीज भी होते हैं, जिनमें कुछ को डायलिसिस की सख्त जरूरत होती है। अभी तक जीएसवीएसएस पीजीआई में डायलिसिस की सुविधा नहीं होने से मरीजों को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में डायलिसिस के लिए भेजा जाता था। 

लेकिन अब मरीजों को पीजीआई में ही डायलिसिस सुविधा मिलेगी। शासन से मिली पांच अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें स्थापित करके सोमवार से संचालन शुरू कर दिया गया है। डायलिसिस कक्ष की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा और हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह ने फीता काटकर की। 

नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ.युवराज गुलाटी ने बताया कि किडनी संबंधित हर बीमारी की जानकारी मशीन की मदद से हो सकेगी। आईसीयू में भर्ती मरीजों की भी किडनी की जांच की जाएगी। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई में डायलिसिस मशीनों का संचालन शुरू करने के साथ ही नेफ्रोलॉजी विभाग में मरीजों के लिए 30 बेड की सुविधा प्रदान की गई है। अभी 15 मरीज भर्ती हैं।  

पहले दिन तीन मरीजों की डायलिसिस   

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. युवराज गुलाटी के अनुसार पहले दिन तीन मरीजों 14 वर्षीय किशोर, 20 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय महिला की डायलिसिस की गई। उन्होंने बताया कि किडनी खून साफ करने के साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करती है। किसी व्यक्ति के स्वस्थ रहने के लिए किडनी का स्वस्थ रहना जरूरी है। हालांकि आधुनिक जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों से लोगों की किडनी पर विपरीत असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अकासा एयर की अयोध्या से फ्लाइट, कानपुर निराश, जनप्रतिनिधियों की लचर पैरवी से सफेद हाथी बना नया टर्मिनल

 

ताजा समाचार

हल्द्वानी: 10वीं की छात्रा लापता, कोच पर अपहरण का आरोप
Kanpur: जीएसटी नोटिसों से व्यापारी परेशान, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, गिनाईं परेशानियां
Kanpur: मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाला अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार...गैंग बनाकर जनपदों में करते वारदात
काशीपुर: गर्भ में पल रहे बच्चे को अपना न बताकर दिया तीन तलाक
समाजवादी पार्टी की उपचुनाव को लेकर बैठक संपन्न, सांसद अवधेश प्रसाद बोले-जीतेंगे सभी सीटें   
संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण