कासगंज: तीर्थ नगरी के विकास को दिए जाएं 20 करोड़ रुपए, पालिकाध्यक्ष ने नगर विकास मंत्री को सौंपा प्रस्ताव

कासगंज: तीर्थ नगरी के विकास को दिए जाएं 20 करोड़ रुपए, पालिकाध्यक्ष ने नगर विकास मंत्री को सौंपा प्रस्ताव

सोरोंजी, अमृत विचार। तीर्थ नगरी सोरों के पालिकाध्यक्ष ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की। तीर्थ नगरी में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सौंपे। साथ ही सोरों आगमन का अनुरोध किया। 

सोरों के पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे सोमवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से उनके कार्यालय पर मिले। पालिकाध्यक्ष ने तीर्थ नगरी के विकास को लेकर चर्चा की। पार्कों के सौंदर्यीकरण, हरि की पौड़ी के तटों का विकास, गोशाला, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सड़क आदि के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव नगर विकास मंत्री को दिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया जा चुका है। अब तीर्थ नगरी को विकास की जरूरत है। उन्होंने नगर विकास मंत्री से तीर्थ नगरी आने का अनुरोध किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा तीर्थ नगरी का विकास कराए जाने और शीघ्र ही तीर्थ नगरी आकर भगवान वराह के दर्शन करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: सुबह से ही खुशनुमा था मौसम, दोपहर बाद हुई बारिश...किसानों के खिले चेहरे

ताजा समाचार

BREAKING कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुई घटना
बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने बाबा क साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका