बरेली: देहात में मलेरिया का कहर, बढ़ी मरीजों की तादाद

पांच महीने में 296 केस सामने आ चुके, शेरगढ़ ब्लॉक सबसे ज्यादा संवेदनशील

बरेली: देहात में मलेरिया का कहर, बढ़ी मरीजों की तादाद

बरेली, अमृत विचार। देहात क्षेत्र में मलेरिया का कहर जारी है। पांच महीने में 296 मरीज सामने आ चुके हैं। बारिश के बाद नए मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसे देखते हुए विभाग ने टीमों को सक्रिय कर दिया है।

कुछ समय पहले खोजी अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कुछ खेतों में मच्छरों के लार्वा मिले थे। शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम में गर्मी का असर कुछ कम हो गया है। वहीं, घरों में लार्वा मिलने की आशंका बढ़ गई है।

मलेरिया विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से अब तक 50 मलेरिया मरीज सामने आ चुके हैं। जनवरी से अब तक शहर में सिर्फ दो केस सामने आए हैं, जबकि देहात में मरीजों को आंकड़ा तीन सौ के पास पहुंच गया है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के अनुसार देहात में शेरगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा मलेरिया केस सामने आ चुके हैं।

संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया केस
पांच महीने में संवेदनशील ब्लॉक शेरगढ़ में 82, मीरगंज में 52, बिथरी चैनपुर में 50, फतेहगंज पश्चिमी में 49 और आलमपुर जाफराबाद में 15 मलेरिया के मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें-