बदायूं: आंधी से बाइक पर गिरा खंभा, बेटे के साथ बाजार जा रही महिला की मौत

बदायूं: आंधी से बाइक पर गिरा खंभा, बेटे के साथ बाजार जा रही महिला की मौत

बदायूं, अमृत विचार। बेटे के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जाते समय रास्ते में आंधी आई और बिजली का एक खंभा महिला के ऊपर गिर गया। खंभा से दबकर महिला की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव अपने साथ गांव ले गए।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी खुशीना (40) पत्नी जहांगीर शनिवार दोपहर अपने बेटे यासीन के साथ खरीदारी करने के लिए बाइक पर बैठकर बाजार जा रही थीं। बाइक पर उनके साथ गांव निवासी बालक फैजान भी बैठा था। वह कस्बा कादरचौक के पास पहुंचे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश आ गई। पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बिजली का एक खंभा उनकी बाइक पर आकर गिर गया। जिसके नीचे दबकर खुशीना की मौत हो गई।

यासीन और फैजान घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस महिला और घायलों को अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सक ने महिला की मौत की पुष्टि कर दी। घायलों का इलाज किया। सूचना पर परिजन पहुंचे और महिला का शव अपने गांव ले गए। कादरचौक के थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी नहीं है। किसी को गांव भेजकर जानकारी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें। बदायूं: ढाबे पर बनाई रील, रास्ते में डीसीएम की टक्कर से हुई युवक की मौत...दो घायल

ताजा समाचार

कानपुर के पूर्वी जोन में 30 और पश्चिमी जोन में 10 दरोगा किए गए इधर से उधर, यहां मिली तैनाती...पढ़ें...
गोंडा: अब 8 जुलाई से लगेगी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी, 2177 विद्यालयों को मिल चुका है टैबलेट
काशीपुर: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने उसके पति व ससुर से की मारपीट
अयोध्या: जिस स्कूल से कक्षा नौ और दस में पंजीकरण उसी से भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फार्म
IGRS की शिकायतों के निस्तारण में गोंडा पुलिस को मिले शत प्रतिशत अंक
Kanpur: मुख्यमंत्री का फर्जी प्रोटोकॉल अधिकारी भेजा गया जेल; सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से करता था ठगी