बदायूं: ढाबे पर बनाई रील, रास्ते में डीसीएम की टक्कर से हुई युवक की मौत...दो घायल

बदायूं: ढाबे पर बनाई रील, रास्ते में डीसीएम की टक्कर से हुई युवक की मौत...दो घायल

कुंवरगांव, अमृत विचार। तीन दोस्त खाना खाने के लिए ढाबे पर गए। खाना खाते समय रील बनाई। जिसके बाद वापस लौट रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर गौटिया निवासी मनोज कुमार पुत्र भैरों सिंह, सत्यभान पुत्र हुकुम सिंह और राकेश पुत्र हरलाल शुक्रवार शाम खाना खाने के लिए शहर में नवादा चौराहा स्थित एक ढाबे पर आए थे। जहां तीनों दोस्तों ने खाना खाया। इसी दौरान उन्होंने एक रात ठहर जाएं घर में तेरे लेकिन...गाने पर रील बनाई। तीनों ने खाना खाया और बाइक से वापस घर जा रहे थे। 

रात लगभग साढ़े 10 बजे सिविल लाइन क्षेत्र में जय हिंद ढाबा के पास डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चालक डीसीएम लेकर भाग गया। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर सत्यभान को बरेली रेफर किया गया है जबकि राकेश को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन ने अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: राह चलते किया चालान तो सिपाही को भुगतने पड़े पांच हजार रुपये, जानिए मामला

 

 

 

ताजा समाचार

कानपुर के पूर्वी जोन में 30 और पश्चिमी जोन में 10 दरोगा किए गए इधर से उधर, यहां मिली तैनाती...पढ़ें...
गोंडा: अब 8 जुलाई से लगेगी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी, 2177 विद्यालयों को मिल चुका है टैबलेट
काशीपुर: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने उसके पति व ससुर से की मारपीट
अयोध्या: जिस स्कूल से कक्षा नौ और दस में पंजीकरण उसी से भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फार्म
IGRS की शिकायतों के निस्तारण में गोंडा पुलिस को मिले शत प्रतिशत अंक
Kanpur: मुख्यमंत्री का फर्जी प्रोटोकॉल अधिकारी भेजा गया जेल; सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से करता था ठगी