बहराइच: संजय सेतु पुल पर खराब हुए डीसीएम और ट्रक, हजारों वाहनों के बीच एंबुलेंस भी फंसे, यात्री परेशान

बहराइच: संजय सेतु पुल पर खराब हुए डीसीएम और ट्रक, हजारों वाहनों के बीच एंबुलेंस भी फंसे, यात्री परेशान

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर शनिवार को संजय सेतु पुल पर दो वाहन खराब हो गए। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। एंबुलेंस के अलावा बलरामपुर जिले के एसपी का वाहन भी जाम में फंस गया। यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लखनऊ गोंडा बहराइच मार्ग घाघरा घाट संजय सेतु पुल पर सुबह 9:00 बजे से 1 बजे तक  भीषण जाम लगा है।

संजय सेतु पुल पर दो वाहन में खराबी आने से 5 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया जिसमें लगभग पांच  हजार से अधिक छोटे बड़े वाहन हजारों बाइक जाम में फसे रहे सूचना पर जरवल रोड पुलिस घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार मय फोर्स पहुंचकर गाड़ियों को लाइनिंग में कर कर धीरे-धीरे वाहनों का निकलना शुरू हो गया है। जिसमें  दुपहिया, चौपहिया वाहन चौकाघाट से झुकिया तक लगभग 5 किलोमीटर तक चार घंटे से अधिक तक जाम लगा रहा।

8

एम्बुलेंस तक जाम में फंसी रही। मरीज के परिजन काफी परेशान नजर आ रहे थे। घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि दो वाहनों में खराबी आने से लंबा जाम लग गया था। बलरामपुर एसपी भी जाम में घंटो फंसे रहे। वह लखनऊ जा रहे थे। जरवल रोड पुलिस ने किसी तरह एसपी के काफिले को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रेम-प्रसंग में मिल रही थी धमकी, तो युवक ने कर ली सुसाइड, जानें पूरा मामला